अहमदाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
गुजरात के अहमदाबाद के वटवा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में देर रात आग लगी थी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 40 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है,वहीं आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
07:15 December 09
केमिकल फैक्ट्री में आग
अहमदाबाद: अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इससे कुल 6 कंपनियां आग की चपेट में आ गईं. फायर ब्रिगेड की 40 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
अहमदाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा कि रात करीब 1 बजे आग लगी और इसे नियंत्रण में लाया गया. अब तक कोई इस आग की घटना में हताहत नहीं हुआ है.
जानकारी अनुसार मंगलवार रात में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था, जिसके बाद आग लगी. शहर के वटवा-विजोल रेलवे फाटक के पास एक केमिकल कंपनी में देर रात भीषण आग लग गई. कुल 6 कंपनियां आग की चपेट में आ गईं.