दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना, सभी सुरक्षित - कटक स्टेशन ट्रेन आग

ओडिशा में भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया और बाद में ट्रेन रवाना हुई. Jan Shatabdi Express Fire breaks out

Fire breaks out Bhubaneswar-Howrah Jan Shatabdi Express Cuttack station
ओडिशा में भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 9:22 AM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा के कटक स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह एक ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है. खबर है कि भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. रेलवे की ओर से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.

कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने संबंधि एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह की है. वीडियो में एक ट्रेन को खड़ी देखा जा सकता है. इसके नीचे के हिस्से में आग लगी है. वहीं, कुछ लोग अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू की कोशिश में जुटे देखे गए. जैसा की वीडियो में देखा जा रहा है ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे.

जानकारी के अनुसार अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को रवाना की गई. हालांकि, बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि सितंबर में गुजरात के वलसाड के पास हमसफर एक्सप्रेस के पावर कोच में आग लगन की घटना सामने आई थी. आग पड़ोस के दो कोच में फैल गई.

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. यह हमसफर एक्सप्रेस तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलती है. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन सूरत की ओर जा रही थी. लोगों ने ट्रेन के डिब्बों से आग और धुआं निकलते देखा. इसके बाद यात्रियों में दहशत और अफरा-तफरी मच गई. आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- Watch: हमसफर एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित
Last Updated : Dec 7, 2023, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details