दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: रुड़की की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल ने सात घंटे बाद पाया काबू - ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री में आग

उत्तराखंड के रुड़की में एक ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री में आग (fire in roorkee transformer factory) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि दमकल विभाग को कई जगहों से गाड़ियां बुलानी पड़ी.

uttarakhand
रुड़की की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Dec 12, 2022, 10:43 AM IST

रुड़की:उत्तराखंड के रुड़की में एक ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री में अचानक आग (fire in roorkee transformer factory) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग (Roorkee Fire Brigade) को दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई गाड़ियां भेजी. सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

रुड़की की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली (Roorkee Ganga Nahar Kotwali) क्षेत्र के सुनहरा रोड स्थित काशीपुरी में अमित बंसल की ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री है. रविवार की देर रात फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं किसी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी.
पढ़ें-नैनीताल: मुक्तेश्वर के भाटेलिया बाजार की दो दुकानों में लगी भीषण आग

जिस पर दमकल विभाग को रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर और लक्सर से कई गाड़ियां बुलानी पड़ी. जिसके बाद टीम ने सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. वहीं फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details