दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता : टीएमसी विधायक मदन मित्रा के आवास पर लगी आग - मदन मित्रा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी विधायक मदन मित्रा के आवास पर आग लगने की घटना हुई है. हालांकि, आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

मदन मित्रा
मदन मित्रा

By

Published : Jun 8, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:10 PM IST

कोलकाता :दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में मंगलवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मदन मित्रा के आवास पर आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दमकल वाहनों के जरिए आग पर काबू पाया गया है. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.

देखें वीडियो

मकान के एक कमरे में आग लगी देख कर मित्रा और उनके परिवार के सदस्य घर के बाहर निकल गए. घबराए हुए मित्रा को मकान के बाहर बैठे देखा गया.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
दमकल सेवा के एक अधिकारी ने संभावना व्यक्त की कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. अधिकारी ने कहा, हालांकि आग लगने का असली कारण हमें पता नहीं है, लेकिन आशंका है कि एक प्यूरीफायर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी. बहरहाल, घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details