दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रसिद्ध मंडाक्कडू भगवती अम्मन मंदिर में आग लगी, बड़ा हादसा टला - केरल

प्रसिद्ध कोलाचेल मंडाक्कडू भगवती अम्मन मंदिर में बुधवार सुबह आग लग गई. आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया.

मंदिर में आग लगी
मंदिर में आग लगी

By

Published : Jun 2, 2021, 7:58 PM IST

तिरुवनंतपुरम : प्रसिद्ध कोलाचेल मंडाक्कडू (Mandakkadu) भगवती अम्मन मंदिर में बुधवार सुबह आग लग गई. लॉकडाउन होने की वजह से उस समय मंदिर में कोई भक्त नहीं था. आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया.

भगवान की मूर्ति सुरक्षित

हालांकि मंदिर की छत आग की चपेट में आ गई थी, लेकिन भगवान की मूर्ति को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक दीपक की वजह से आग लगने की आशंका है. मंदिर में आग लगने पर थुकले और कोलाचेल की फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया.

पढ़ें -बीच रास्ते में शान से बैठा था बाघ, पीछे से आ गया हाथी, देखें फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details