बेंगलुरु :बेंगलुरु स्थित साउथ इंडियन शॉपिंग मॉल (South Indian Shopping Mall in Bangalore) में शनिवार सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. दमकल की 6 टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.
Fire breaks in Shoping Mall: शॉपिंग मॉल में लगी आग पर दमकल की 6 टीमों ने पाया काबू - South Indian Shopping Mall in Bangalore
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित साउथ इंडियन शॉपिंग मॉल (South Indian Shopping Mall in Bangalore) में शनिवार सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं (no casualties reported) है.
![Fire breaks in Shoping Mall: शॉपिंग मॉल में लगी आग पर दमकल की 6 टीमों ने पाया काबू Fire Shopping mall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14194672-310-14194672-1642241999789.jpg)
शॉपिंग मॉल में आग
शॉपिंग मॉल में लगी आग
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग भूतल पर लगी थी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. यह हादसा पुत्तेना हल्ली थाने के अंतर्गत हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
Last Updated : Jan 15, 2022, 6:56 PM IST