दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक - kalandi kunj metro station

दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के निकट रोहिंग्या शरणार्थियों के एक शिविर में शनिवार आग लग जाने से 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

आग
आग

By

Published : Jun 13, 2021, 11:54 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के निकट रोहिंग्या शरणार्थियों के एक शिविर में आग लग जाने से 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई और दमकल विभाग को इसकी सूचना रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर मिली.

अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर में घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं और देर रात करीब तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि रोहिंग्या शिविर में आग लगने की पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को फोन के जरिए जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मदनपुर खादर के कंचन कुंज में घटनास्थल पर पहुंची. बाद में, आग को काबू में कर लिया गया.

पढ़ें :Central Market Fire: लाजपत नगर में कुलिंग कर रही फायर ब्रिगेड

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि 56 झोंपड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिनमें करीब 270 रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे थे. अभी यह पता नहीं लग पाया है कि आग क्यों लगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details