विशाखापत्तनम:आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक बंदरगाह पर बीती रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 40 नाव जलकर राख हो गई. नाव मछली पकड़ने के लिए रखी गई थी. दमकल की कई गाड़ियां की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग 40 नावों तक फैल गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
विशाखापत्तनम के एक बंदरगाह पर खड़ी एक नाव में बीती रात अचानक आग लग गई. आग बड़ी तेजी से फैली और इसकी चपेट में पास खड़ी दूसरी नाव आ गई. यहां एक साथ करीब 40 नाव खड़ी थी. इन नावों से समुद्र में मछली पकड़ने की तैयारी की जा रही थी. आग इतनी तेजी से भड़की की एक के बाद एक कई नाव इसकी चपेट में आ गई. इस तरह 40 नाव जलकर खाक हो गई.