दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Naxalbari Bazar Fire: प. बंगाल के नक्सलबाड़ी बाजार आग लगने की घटना, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं - नक्सलबाड़ी बाजार में भीषण आग

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके में नक्सलबाड़ी बाजार में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. इस आग में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है. Fire breaks out at Naxalbari Bazar-no casualties found

Fire breaks out at Naxalbari Bazar in Siliguri West Bengal no casualties found
प. बंगाल के सिलीगुड़ी में आग लगने की घटना, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

By ANI

Published : Oct 16, 2023, 8:37 AM IST

सिलीगुड़ी:पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी इलाके में नक्सलबाड़ी बाजार में आज तड़के भीषण आग लग गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी बाजार के एक हिस्से में लोगों ने आग की लपटों को देखा. सुबह का समय होने के कारण पूरे इलाके में सन्नाटा था. दुकानें बंद थीं. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर दमकल की छह गाड़िया मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. पुलिसकर्मियों ने आशंका जाहिर की कि दुकान के भीतर ज्वलनशील वस्तुएं रखे होने के कारण आग तेजी से फैली. देखते ही देखते कई सारी दुकानें आग की चपेट में आ गईं. आग की लपटों के बीच धमाकों की भी आवाज आई. लोगों को आशंका है कि गैस सिलेडरों के फटने के चलते भी आग भड़की.

ये भी पढ़ें- सिलीगुड़ी में झुग्गी बस्ती में आग लगने से 12 लोग घायल, 50 झुग्गियां जल कर खाक

लोगों ने कहा कि अगर आग दिन के समय लगी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. कई लोगों की जान जा सकती थी. दुर्गा पूजा होने के चलते दिन के समय बाजारों में रौनक रहती है. पश्चिम बंगाल पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, रविवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उलुबेरिया इलाके में एक मकान में आग लगने से एक साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग में फंसकर एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी एक साल की बेटी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details