सिलीगुड़ी:पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी इलाके में नक्सलबाड़ी बाजार में आज तड़के भीषण आग लग गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी बाजार के एक हिस्से में लोगों ने आग की लपटों को देखा. सुबह का समय होने के कारण पूरे इलाके में सन्नाटा था. दुकानें बंद थीं. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर दमकल की छह गाड़िया मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. पुलिसकर्मियों ने आशंका जाहिर की कि दुकान के भीतर ज्वलनशील वस्तुएं रखे होने के कारण आग तेजी से फैली. देखते ही देखते कई सारी दुकानें आग की चपेट में आ गईं. आग की लपटों के बीच धमाकों की भी आवाज आई. लोगों को आशंका है कि गैस सिलेडरों के फटने के चलते भी आग भड़की.