दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वाल कॉर्पोरेशन के गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं - स्वाल कॉर्पोरेशन

स्वाल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

fire
fire

By

Published : Sep 17, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:05 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में स्वाल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदाम में आग लग गई. यहां कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी, और अन्य कृषि रसायन उत्पाद बनाए जाते थे.

स्वाल कॉर्पोरेशन के गोदाम में आग

यह गोदाम रंगारेड्डी जिले के अंबरपेट में स्थित है. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

गोदाम से आग लगने से पहले तेज आवाज हुई जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए.

पढ़ें :-मुंबई: मानखुर्द में कबाड़ बाजार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग के कारण गोदाम के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था जिसके चलते अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दीवारों को ध्वस्त किया और फिर आग बुझाई गई.

इसकी घटना की खबर पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details