बारासात :पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक इमारत में बुधवार देर रात आग लग गई. इस इमारत में कई गोदाम बने है. अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर न्यू बैरकपुर के बिल्कंदा इलाके की है.
उन्होंने बताया कि इमारत में एक बनियान निर्माण इकाई भी है और हादसे के समय दो लोगों के वहां होने की आशंका है. आग बुधवार देर रात करीब दो बजे लगी.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम 14 गाड़ियों आग बुझाने के काम में जुटी हैं.