दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल में आग लगने से 14 मरीजों की मौत, मुआवजे का एलान - कोविड अस्पताल आगजनी में 13 मरीजों की मौत

वॉर्ड में लगी आग
वॉर्ड में लगी आग

By

Published : Apr 23, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:29 PM IST

22:14 April 23

विरार में मृतकों का आंकड़ा 15 तक पहुंचा

डीसीपी संजय पाटिल का कहना है कि अरनला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304, 337, 338 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

12:58 April 23

मृतकों के परिजन

रोते-बिलखते मृतकों के परिजन.

12:55 April 23

मौतों का आंकड़ा बढ़कर 14 हुआ

पालघर ज़िला कलेक्टर के मुताबिक, विरार के कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 14 हुआ.

10:05 April 23

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, विरार के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना के समाचार से अत्यंत दुःखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

09:49 April 23

हादसे में मृत मरीजों की सूची

हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की सूची

09:36 April 23

मंत्री एकनाथ शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कोविड अस्पताल आगजनी में हादसे में मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एलान किया. उन्होंने कहा, ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. बाकी मरीज़ों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

09:14 April 23

भाजपा नेता किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया

भाजपा नेता किरीट सोमैया

विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया.

09:12 April 23

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है.

08:54 April 23

कोविड अस्पताल की घटना में हुई मौतों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. रक्षा मंत्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

08:24 April 23

नासिक में 22 कोरोना मरीजों की गई थी जान

इससे पहले नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. ऑक्सीजन टैंक में लीकेज की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप पड़ गई थी. इससे अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मौत हो गई थी. ये मरीज वेंटिलेटर पर थे.  उस समय 170 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे. साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाने का एलान किया था.

08:22 April 23

महाराष्ट्र CM ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 

08:18 April 23

ICU में आग लगने से 14 मरीज़ों की मौत

विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह ने कहा, रात तीन बजे AC में से अचानक तेजी से फैलती आग नीचे तक पहुंच गई. ICU में आग लगने से 14 मरीज़ों की मौत हुई है. वहीं, गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

08:16 April 23

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

14 मरीजों की जलकर मौत

मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लगने से कोविड के 14 मरीजों की जलकर मौत हो गई. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह सवा तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

06:52 April 23

महाराष्ट्र के कोविड अस्पताल में लगी आग लाइव अपडेट

विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में लगी आग

मुंबई :महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में भयंकर आग लगने की वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है जिस समय ICU में आग लगी, उस दौरान कई मरीज वहां मौजूद थे. इस बीच आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इस दौरान 13 मरीजों की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. 

विजय वल्लभ COVID केयर अस्पताल के अधिकारी डॉ. दिलीप शाह ने कहा कि गंभीर हालत वाले 21 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है.. बाकी बचे मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.  सुबह के 3:15 मिनट पर यह भयंकर आग लगी. आग लगने के पीछे का कारण एसी (AC) में हुए शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है.  

बताया जा रहा है कि जिन 14 मरीजों की मौत हुई है, वे सभी कोरोना संक्रमित मरीज थे.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details