दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : शोरूम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - दक्षिण दिल्ली में शोरूम में आग लगी

शोरूम में लगी आग
शोरूम में लगी आग

By

Published : Jun 12, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 8:34 PM IST

11:36 June 12

लाजपत नगर स्थित कपड़े के शो रूम में लगी आग

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में लगी आग

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में एक कपड़े के शो रूम में आग लगने की घटना सामने आई है. आग की सूचना मिलते ही 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट इलाके के एक शोरूम में शनिवार सुबह आग लग गई. लाजपत नगर इलाके के सेंट्रल मार्केट (Fire in Lajpat Nagar Central Market) स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर फायर विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची, जो आग बुझाने के कार्य में लगी रहीं. देखते ही देखते आग आगे कई दुकानों तक पहुंच गई. दमकल कर्मी दुकानों के शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे. इस बीच करीब 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया जा सका. 

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. स्थिति पर मैं लगातार नजर बनाए हुए हूं और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं.

दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

पढ़ें-महाराष्ट्र : मां के अपमान का बदला लेने के लिए युवक ने की नाबालिग की हत्या

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

(भाषा) 

Last Updated : Jun 12, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details