जामनगर :गुजरात के जामनगर शहर के पास बृहस्पतिवार शाम पांच मंजिला एक होटल में भीषण आग लगने के बाद 27 लोगों को बचा लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा कि आग के कारण होटल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. हालांकि, इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आग शाम को लगभग साढ़े सात बजे लगी और तेजी से फैल गई.
गुजरात : जामनगर के पास पांच मंजिला होटल में लगी आग, 27 को बचाया गया
गुजरात के जामनगर में एक होटल में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद 27 लोगों को बचा लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
होटल के कुल 36 कमरों में से 18 कमरों में 27 लोग ठहरे हुए थे. पुलिस ने सभी 27 लोगों को बचा लिया. होटल के सभी कर्मचारी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग पर रात करीब साढ़े दस बजे तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और यह होटल के बाहर इस्तेमाल की गई सजावटी सामग्री के कारण तेजी से फैल गई.
ये भी पढ़ें - विशाखापत्तनम के गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग