दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई की 15 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत - अग्निकांड

महाराष्ट्र के लिए अग्निकांड के मामले में शनिवार का दिन भारी रहा. मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) में स्थित एक 15 मंजिला इमारत में शनिवार रात को आग लग गई. इससे पहले अहमदनगर के सिविल अस्पताल में हुए अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई थी.

15 मंजिला इमारत में लगी आग
15 मंजिला इमारत में लगी आग

By

Published : Nov 6, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 12:44 AM IST

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली (पश्चिम) में स्थित एक 15 मंजिला इमारत में शनिवार रात को आग लग गई. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के एक फ्लैट में सात लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का कार्य जारी है.

हौसा हेरिटेज इमारत में लगी आग

अधिकारी ने बताया कि मथुरादास रोड पर स्थित 'हौसा हेरिटेज' ( Fire at Hansa Heritage) इमारत की 14वीं मंजिल पर रात साढ़े आठ बजे आग लगी.

दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

अधिकारी ने कहा, 'पुलिस, दमकल की चार गाड़ियां और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.'

उन्होंने कहा कि आग लगने की जांच की जा रही है.

घटना की जानकारी लगते ही मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.

पढ़ें- अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

Last Updated : Nov 7, 2021, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details