कोलकाता:पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि दिन में करीब दो बजे आग लगी लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिसर के क्षेत्र पांच के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं.
कोलकाता के पास लेदर फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग - Massive fire at Bantala leather complex
कोलकाता के पास बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
लेदर फैक्ट्री के गोदाम में आग
उन्होंने बताया कि अंदर फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने कहा, आग की वजह का अभी पता नहीं चला है. इस घटना में कोई नहीं झुलसा. वहीं, राज्य के अग्नि एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंच गए हैं.