मुंबई:नवी मुंबई के तुर्भे में इलाके में मंगलवार को एक बीएमडब्ल्यू कार के गोदाम में अचानक आग लग गयी. इस घटना में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है लेकिन गोदाम में रखी 45 कारें जलकर राख हो गयीं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
नवी मुंबई के तुर्भे इकाले में एक बीएमडब्ल्यू कार के गोदाम अचानक आग लग गयी. इसकी सूचना पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.