दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire And Murder Case In Ahmedabad: पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या, फिर लगा दी घर में आग, महिला की मौत - दंपति के बीच विवाद

गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसके बाद घर में आग लग गई. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Fire And Murder Case In Ahmedabad
अहमदाबाद में आग और हत्या का मामला

By

Published : Jan 20, 2023, 5:44 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के गोदरेज गार्डन सिटी में एक इमारत में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग गोदरेज गार्डन सिटी के ईडन-वी में लगी थी. जांच के दौरान जब इस आग कांड का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गए. जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और फिर उसकी हत्या को हादसे का रूप देने के लिए घर में आग लगा दी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ गोदरेज गार्डन सिटी के ईडन-वी फ्लैट्स की चौथी मंजिल पर रहता था. उसने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई कि इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई और पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सोसायटी के चेयरमैन दर्शनभाई ने बताया कि आग शुक्रवार सुबह लगी, जिसके बाद सिक्योरिटी को सूचना दी गई और जब सिक्योरिटी ने मुझे बुलाया तो मैं भी तुरंत वहां पहुंच गया. मैंने फ्लैट के अंदर फायर सेफ्टी का इस्तेमाल कर उन्हें बचाने की कोशिश की. उसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मुझे पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह की कोई खबर नहीं थी. यह परिवार पिछले सात सालों से यहां रह रहा था. महिला का पति अनिल बघेल केमिकल फैक्ट्री में कार्यरत था.

पुलिस जांच के आधार पर अनुमान लगा रही है कि पति अनिल बघेल और पत्नी अनीता बघेल फ्लैट की जमीन पर इस तरह पड़े हुए थे, जैसे एक दूसरे पर दोनों ने चाकू से वार किया हो. इस लड़ाई के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे सोला सिविल अस्पताल में इजाल के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:Newborn abandoned case : नवजात को फेंकने का खुलासा- शादी से दो दिन पहले युवती ने दिया था बच्चे को जन्म

हालांकि अभी तक घर में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन एफएसएल द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गोदरेज गार्डन सिटी में ईडन-वी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में फ्लैट संख्या 405 में रहने वाले पति-पत्नी के बीच दो बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद विवाद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details