दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के भागलपुर में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट के बाद लगी आग, ड्राइवर की दर्दनाक मौत - नवगछिया में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट (Gas cylinder laden truck explodes in Navagachia) के बाद आग लग गई. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

गैस सिलेंडर लदे ट्रक में धमाके के बाद आग
गैस सिलेंडर लदे ट्रक में धमाके के बाद आग

By

Published : Dec 14, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 8:58 AM IST

गैस सिलेंडर लदे ट्रक में धमाके के बाद आग

भागलपुर:बिहार केभागलपुर में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट हुआ है. धमाके के बाद ट्रक में आग (Fire after explosion in gas cylinder laden truck) लग गई. इस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर पेट्रोल पंप के पास की है. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद सिलेंडर का टुकड़ा सौ मीटर के दायरे में बिखर गया. इस घटना में एक होटल भी जल गया. आग की सूचना मिलने के बाद भागलपुर और खगड़िया से चार-चार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पायाहै.

ये भी पढ़ें- वैशाली: हाजीपुर मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मां-बेटे की झुलसकर मौत

गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट:सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद सिलेंडर का एक टुकड़ा भगवान पेट्रोल पंप के पानी की टंकी में भी गिरा. पेट्रोल पंप और पंप के कर्मी पूरी तरह से सुरक्षित है. आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूत्रों से कहना है कि वहां पर तेल कटिंग हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सिलेंडर की कालाबाजारी होती थी. इसी दौरान यह घटना हुई है. आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है. एनएच 31 पर आवागमन बहाल करने के लिए एनएच से मलवा हटाया जा रहा है.

एनएच पर बहाल हुआ आवागमन: बताया जा रहा है कि रसोई गैस से लदे ट्रक को मुंगेर जिला अंतर्गत शंकरपुर गांव का रहने वाला मंटू यादव चला रहा था. जो ट्रक में आग लगने के बाद जल गया. सूचना मिलने के बाद ट्रक चालक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल एनएच 31 पर आवागमन बहाल हो गया है.

ये भी पढें- मोतिहारी: आगलगी की घटना में 10 घर जलकर हुआ राख,लाखों की सम्पत्ति जली

Last Updated : Dec 14, 2022, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details