तिरुपति:जिले के रेणिगुंटा में भगत सिंह कॉलोनी में स्थित कार्तिक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक डॉक्टर और दो बच्चों की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
देखते ही देखते आग चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में चारों तरफ फैल गई. अस्पताल में रह रहे डॉक्टर का परिवार आग की चपेट में आ गया. आग में डॉक्टर रविशंकर रेड्डी जिंदा जल गए. दो और बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आग के साथ-साथ घर में भारी मात्रा में धुंआ फैलने के बाद दम घुटने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से डॉक्टर रविशंकर रेड्डी की पत्नी, मौसी और दो बच्चों को आग से बाहर निकाला.