दिल्ली

delhi

आंध्र प्रदेश के रेणिगुंटा में आग लगने से तीन की मौत

By

Published : Sep 25, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:54 AM IST

आंध्र प्रदेश के रेणिगुंटा में एक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में आग लगने से डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

FIRE ACCIDENT IN RENIGUNTA   THREE DEAD
आंध्र प्रदेश के रेनिगुन्टा में आग लगने से तीन की मौत

तिरुपति:जिले के रेणिगुंटा में भगत सिंह कॉलोनी में स्थित कार्तिक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक डॉक्टर और दो बच्चों की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

आग

देखते ही देखते आग चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में चारों तरफ फैल गई. अस्पताल में रह रहे डॉक्टर का परिवार आग की चपेट में आ गया. आग में डॉक्टर रविशंकर रेड्डी जिंदा जल गए. दो और बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आग के साथ-साथ घर में भारी मात्रा में धुंआ फैलने के बाद दम घुटने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से डॉक्टर रविशंकर रेड्डी की पत्नी, मौसी और दो बच्चों को आग से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के चित्तूर में निर्माण उद्योग में आग लगने से तीन लोग जिंदा जले, देखें वीडियो

धुएं के कारण गंभीर रूप से बीमार हुए कार्तिका और भरत नाम के बच्चों को तिरुपति के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है. दूसरे कमरे में सो रहे डॉक्टर रविशंकर रेड्डी आग की चपेट में आ गये. दमकलकर्मियों की उसे बचाने की कोशिश नाकाम रही.

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details