दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : पटाखों की एक दुकान में लगी भीषण आग, तीन की मौत - कटपडी डीएसपी रविचंद्रन

तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित कटपडी में आज सुबह पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

पटाखों की दुकान में आग, दो बच्चों समेत तीन की मौत
पटाखों की दुकान में आग, दो बच्चों समेत तीन की मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 8:27 PM IST

वेल्लोर (तमिलनाडु):तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थानीय कटपडी में आज सुबह पटाखों की एक दुकान में भीषण आग लगने दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

आग इतनी भयानक थी कि दुकान के पास खड़ी पांच गाड़ियों को भी अपने लपेटे में ले ली.

मृतकों की पहचान दुकान का मालिक मोहन (62), उनके दो पोते तेजस (08) और धनूष (04) के रूप में हुई हैं.

जानकारी के मुताबिक, लट्टेरी बस स्टैंड के पास मोहन की पटाखों की दुकान थी. आज सुबह दुकान में आग लग गई. आग की वजह से दुकान में रखे पटाखे फुटने शुरू हो गए थे.

दुकान से निकल रही आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए. आग फैलने न पाए इसके लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास की, लेकिन आग पर काबू न पा सके तो इसकी सूचना अग्रिशमन विभाग को दी गई.

घटना मिलते अग्निशमन विभाग की गांड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दुकान पूरी तरह से राख हो चुकी है. वहीं, दुकान के पास रखीं पांच दोपहिया वाहन भी जलकर राख हो गए हैं.

पढ़ेंःइंजीनियरिंग की छात्रा लॉकडाउन में बनीं आर्टिस्ट, बनातीं हैं बेमिसाल कलाकृतियां

कटपडी डीएसपी रविचंद्रन ने घटनास्थल का दौरा किया. लट्टेरी पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है.

वहीं, लाशों को पोस्टमार्टम के लिए वेल्लोर अदुक्कमपरा सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details