वेल्लोर (तमिलनाडु):तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थानीय कटपडी में आज सुबह पटाखों की एक दुकान में भीषण आग लगने दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
आग इतनी भयानक थी कि दुकान के पास खड़ी पांच गाड़ियों को भी अपने लपेटे में ले ली.
मृतकों की पहचान दुकान का मालिक मोहन (62), उनके दो पोते तेजस (08) और धनूष (04) के रूप में हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, लट्टेरी बस स्टैंड के पास मोहन की पटाखों की दुकान थी. आज सुबह दुकान में आग लग गई. आग की वजह से दुकान में रखे पटाखे फुटने शुरू हो गए थे.
दुकान से निकल रही आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए. आग फैलने न पाए इसके लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास की, लेकिन आग पर काबू न पा सके तो इसकी सूचना अग्रिशमन विभाग को दी गई.