नई दिल्ली:जामा मस्जिद इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह FIR आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज की गई है. इसमें फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जामा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज पढ़ी गई थी. इस नमाज के बाद वहां मौजूद कुछ लोग बाहर सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. इन प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसकी गिरफ्तारी की मांग की. लगभग 15 मिनट तक यहां पर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को खाली कराया. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया गया था. इस पूरे मामले में मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी.