सोलन:गर्मी के मौसम मेंनींबू के दाम लोगों के दांत खट्टे कर रहे हैं. लेकिन एक गिलास नींबू पानी को लेकर मामला दर्ज (FIR registered regarding lemonade in solan) हो जाए, सुनने में ये मामला हैरान करने वाला है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आया है जहां महंगे नींबू पानी को लेकर पहले ऑनलाइन शिकायत हुई (online complaint about lemonade in Solan) और फिर मामला थाने पहुंच गया.
कैसे थाने पहुंचा नींबू पानी का मामला-जानकारी के मुताबिक मामला 13 अप्रैल का है जब हमीरपुर का राकेश नाम का शख्स एचआरटीसी की बस में शिमला से हमीरपुर जा रहा था. दोपहर के खाने के लिए बस सोलन के चमाकड़ी पुल पर स्थित एचआरटीसी के मान्यता प्राप्त एक ढाबे पर रुकी. जहां सभी यात्री जलपान के लिए बस से उतरे, राकेश ने भी वहां पहले नींबू पानी पीने और फिर खाना खाने के लिए बस से उतरे. लेकिन राकेश को क्या पता था कि एक नींबू पानी का गिलास उसे आने वाले दिनों में थाने के चक्कर कटवाने (FIR regarding lemonade) वाला है.
30 रुपए का नींबू पानी : राकेश ने ढाबे पर नींबू पानी का ऑर्डर दिया, लेकिन एक गिलास का 30 रुपए मांगने पर नींबू पानी पीने से इनकार कर दिया. भोजन का दाम 80 रुपए बताने पर राकेश ने उस ढाबे पर खाना भी नहीं खाया. जब वह टॉयलेट गया तो वहां पर भी बहुत गंदगी थी. जिसके बाद राकेशने उसी शाम प्रदेश सरकार की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर 1100 पर इसकी शिकायत कर दी. ढाबे पर महंगा नींबू पानी, खाना और गंदगी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्टर्ड हो गई और राकेश को बकायदा शिकायत नंबर भी मिल गया.
शिकायतकर्ता पर ही हो गया मामला दर्ज:इस शिकायत के बारे में अभी तक शिकायतकर्ता को कोई समाधान नहीं मिला, लेकिन 3 मई को उसके मोबाइल नंबर पर 8894933113 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को हिमाचल पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए राकेश को आगामी 10 मई को दाड़लाघाट पुलिस थाने में तलब कर लिया. पुलिसवाले ने बताया कि उसके खिलाफ ढाबा मालिक ने बदतमीजी करने के आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई है. ये वही ढाबेवाला था जिसकी शिकायत राकेश ने हेल्पलाइन नंबर पर की थी.
10 मई को दोनों पक्षों को किया तलब:वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए दाडंलाघाट पुलिस थाने के एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि चमाकड़ी पुल के रहने वाले पंचवटी ढाबे के मालिक महेंद्र सिंह ने हमीरपुर के राकेश के खिलाफ शिकायत दी है कि उसने ढाबे पर आकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर के एक व्यक्ति ने 1100 नंबर पर शिकायत की है कि चमाकड़ी पुल पर एक ढाबा मालिक ढाबे में मनचाहा रेट वसूल रहा है और ढाबे में बहुत गंदगी भी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दोनों को 10 मई को थाने बुलाया गया है, दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :हिमाचल को महंगा सीमेंट बेच रही कंपनियां, CSR में खर्च कर रही करोड़ों