पटनाःबिहार के पटना जंक्शन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने के बाद अब आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरपीएफ ने एफआईआर की एक कॉपी जीआरपी को फॉरवर्ड की है, ताकि वह साइबर अपराध के तमाम धाराओं को उसमें ऐड कर जरूरी कार्रवाई करें. पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म पर जो अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, वह दिन के समय का है. घटना से संबंधित जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दिन में 9:56 से 9:59 बजे के बीच तकरीबन 3 मिनट का है.
ये भी पढ़ेंःPatna Junction: पटना जंक्शन के डिस्प्ले पर अचानक दिखने लगा अश्लील वीडियो
यात्रियों को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामनाःइस वीडियो में साफ दिख रहा है कि डिस्पले स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने के दौरान महिला यात्री काफी असहज नजर आ रही हैं. उस समय लोगों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. अपने परिवार के साथ मौजूद लोगों के लिए यह एक दुखदायी क्षण था, जो रेलवे व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. दरअसल ये सब कुछ साइबर अपराधियों द्वारा पटना जंक्शन के विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड को हैक करने के कारण हुआ है. इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार वालों के साथ बैठे लोग इधर-उधर मुंह फेरने लगे और परेशान हो गए.
अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कमःआपको बता दें कि रविवार की रात साढ़े नौ बजे ये अश्लील वीडियो चला था. जिसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को मिलते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम मच गया और फौरन डिस्प्ले स्क्रीन के सिग्नल को बंद किया गया. दरअसल अश्लील वीडियो चलने का ये मामला कोई नया नहीं है. होली से पहले भी इसी स्टेशन पर इस तरह की घटना हो चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. अब दोबारा हुए इस मामले में जांच शुरू हो गई है. इस तरह की बार-बार हो रही बड़ी लापरवाही पटना जंक्शन की व्यस्था पर बड़ा सवाल है.