दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP MLA Rashmi Verma: बिहार में BJP विधायक के खिलाफ FIR, लगा ये संगीन आरोप - FIR on BJP MLA

नरकटियागंज की BJP विधायक पर शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी (FIR registered on BJP MLA Rashmi Verma) गई है. विधायक के अलावा उनके 25 से 30 समर्थकों को भी आरोपी बनाया गया है. उन पर कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़कर कागजात चुराने का आरोप लगाया गया है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BJP MLA Rashmi Verma
BJP MLA Rashmi Verma

By

Published : Jan 24, 2023, 7:46 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज की भाजपा विधायक सह जानकी संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय की शाषी निकाय की अध्यक्ष रश्मि वर्मा के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की (Case on MLA Rashmi Verma in Bettiah) गई है. एफआईआर ब्लॉक रोड निवासी कॉलेज के प्राचार्य शितांषु कुमार ने दर्ज कराई है. इसमें विधायक के अलावे पूर्व प्रभारी प्राचार्य अभयकांत तिवारी समेत 25-30 अज्ञात को आरोपित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः West Champaran News: बेतिया में रेल ट्रैक पर हादसा, 'टावर वैगन' की चपेट में आए गन्ना लदा वाहन और कार

'अपने आप को प्राचार्य बताने वाले व्यक्ति ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. विकास कार्यो को बढ़वा देने के चलते उन पर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे है. प्राचार्य अभयकांत तिवारी के साथ महाविद्यालय गयी थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा बताया जा रहा है'- रश्मि वर्मा, बीजेपी विधायक, नरकटियागंज

क्या है मामला: घटना 17 जनवरी की हैं. दरअसर पूरा मामला जानकी संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय से जुड़ा है. आरोप है कि शितांषु कुमार अवकाश लेकर पटना अपने अधिवक्ता से मिलने गये थे. महाविद्यालय का प्रभार शिक्षक विवेक पाठक को दिया था. घटना के दिन उन्हें सूचना मिली की सभी आरोपित महाविद्यालय में घुस आये. महाविद्यालय में भीड़ आते देख प्रभारी शिक्षक ने भाग कर अपनी जान बचायी.

कार्रवाई की जा रही हैः सभी के चले जाने के बाद शिक्षक ने जानाकरी दी कि विधायक समेत अन्य ने मिलकर प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कमरों का ताला तोड़ कर कार्यालय कक्ष से कुछ कागजात और प्राचार्य के स्थायी निवास के कक्ष का ताला तोड़ कर वहां रखे गये कागजात और अन्य सामान अपने साथ लेकर चले गये. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि ''कॉलेज के प्राचार्य शितांषु कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''


बीजेपी विधायक ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप : नरकटियागंज बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने मामले पर सफाई देते हुए प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विकास कार्यों को बढ़वा देने के चलते उन पर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे है. उनका कहना था कि अपने आप को प्राचार्य बताने वाले व्यक्ति का मानसिक संतुलन खो गया है. हालांकि, विधायक ने यह स्वीकार किया कि वो अभयकांत तिवारी के साथ महाविद्यालय गयीं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details