नई दिल्ली:पटेल नगर थाना SHO ने ऐसा कारनामा कर डाला कि थाने में उनके ही खिलाफ FIR दर्ज हो गई. हवाला कारोबारी के पास से बरामद हुए 5.42 करोड़ रुपये में से 2.27 करोड़ रुपये उन्होंने गायब कर दिए. इस मामले में एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार रात पटेल नगर थाना पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्होंने ईस्ट पटेल नगर में दो युवकों को तीन बड़े बैग के साथ देखा. पुलिसकर्मी ने जब पूछा की तो उन्होंने बताया कि बैग में किताबें रखी हुई हैं. उन्होंने जब बैग की जांच कराई तो पाया कि उसमें रुपये भरे हुए हैं. मामले की जानकारी पटेल नगर एसएचओ को दी गई. मौके पर पहुंचे एसएचओ दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गए. वहां उन्होंने बयान में बताया कि बैग में 5.42 करोड़ रुपये की रकम थी. लेकिन मालखाने में मौजूद बैग में लगभग 3.18 करोड़ रुपये ही रखे हुए थे. इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू की.