परफ्यूम बनाने वाली कंपनी का आपत्तिजनक विज्ञापन, दर्ज हुई FIR - इफ़्सो यूनिट ने FIR दर्ज कर ली
स्पेशल सेल की एक इफ़्सो यूनिट ने FIR दर्ज कर ली है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से स्वाति मालीवाल को दी गई है. स्वाति मालीवाल ने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी. उनकी इस मांग में इस विज्ञापन को हटाने के लिए कहा गया था.
नई दिल्ली :परफ्यूम के आपत्तिजनक विज्ञापन को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था. स्पेशल सेल ने इस मामले में आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत FIR दर्ज की है. इस मामले में जल्द ही विज्ञापन देने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, बीते कुछ समय से एक परफ्यूम कंपनी ने अपने दो विज्ञापन जारी किए थे. इन विज्ञापनों में महिला की छवि को गलत ढंग से पेश किया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इस विज्ञापन को बलात्कारी मानसिकता को बढ़ावा देने वाला बताया था. इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आपत्ति जताते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था. उन्होंने इस मामले में विज्ञापन देने वाली कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी.
उनकी इस मांग पर स्पेशल सेल की एक इफ़्सो यूनिट ने FIR दर्ज कर ली है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से स्वाति मालीवाल को दी गई है. स्वाति मालीवाल ने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी. उनकी इस मांग में इस विज्ञापन को हटाने के लिए कहा गया था.
स्वाति मालीवाल के अनुसार, उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस परफ्यूम कंपनी के मालिक के साथ-साथ टीवी पर इस अपमानजनक विज्ञापन को बनाने और प्रकाशित करने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस विज्ञापन को वापस लिए जाने की मांग भी की है.