चंडीगढ़:कांग्रेस नेता टीना चौधरी और उनके 4 अन्य साथियों पर पुलिस स्टेशन सुजानपुर और पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. माइनिंग से जुड़े लोगों को धमकाने ओर जबरन वसूली के अलावा काउंटर से पैसे चुराने का मामला दर्ज किया गया है.
एक तरफ जहां कांग्रेस लोगों की बड़ी हिमायती बनती है और पिछली कांग्रेस सरकार रेत बजरी के दाम सस्ते करने के बड़े-बड़े दावे करते नहीं थकती थी. वही इस कांग्रेस के कई पदाधिकारी इस रेत बजरी के जरिए अपना कारोबार चलाने और जबरदस्ती वसूली करने में संलिप्त हैं. ऐसा ही एक मामला पठानकोट में सामने आया है. जहां पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला सचिव टीना चौधरी पर जबरन वसूली सहित कई धाराओं के तहत पठानकोट के दो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज है.
इनपर क्रशर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को धमकाने उनके जरूरी कागजात उठाने और उनके काउंटर में पड़े पैसे चोरी करने के आरोप हैं. जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है और टीना चौधरी अपने चार और साथियों सहित फरार बताई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार कुल 5 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.