हिसार :हरियाणा के हिसार में पूर्व क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि एक आत्महत्या के मामले में पूर्व क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा पर ये एफआईआर दर्ज की गई है.
खुदकुशी के मामले में एफआईआर :आपको बता दें कि पूरा मामला हिसार के रहने वाले पवन नाम के एक शख्स को लेकर है जिसने 1 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि हिसार के रहने वाले पवन ने एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद जोगिंदर शर्मा समेत कुल पांच लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.
प्रॉपर्टी को लेकर चल रही थी लड़ाई :आरोप है कि हिसार में मकान खाली करने की धमकियों से परेशान होकर डाबड़ा गांव के 27 वर्षीय पवन ने खुदकुशी कर ली. मामले में मृतक की मां सुनीता की शिकायत पर दिग्गज क्रिकेटर डीएसपी जोगिंद्र शर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक की मां सुनीता के मुताबिक आरोपियों के साथ अदालत में मकान को लेकर केस चल रहा है. पवन इसके चलते काफी ज्यादा परेशान रहता था. आरोपी लगातार मकान खाली करने को लेकर धमकियां दे रहे थे. ऐसे में लगातार मिल रही धमकियों से परेशान पवन ने नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को खुदकुशी करते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर ली.