कानपुर :पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि सोशल मीडिया से सूचना मिली थी कि जमीअतुल राईन मदरसा कुली बाजार थाना अनवरगंज में 70-80 लोगों ने बिना अनुमति के बैठक आयोजित की थी, जिसमें शहर काजी के समर्थन में नारे लगाए गए. प्राप्त वीडियो में कोरोना कर्फ्यू की शर्तों का उल्लंघन दिख रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए 10 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा, 10 नामजद समेत 50 पर FIR - कोरोना कर्फ्यू की शर्तों का उल्लंघन
कानपुर में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 10 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ थाना अनवरगंज में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने दी.
कानपुर
पढ़ें-टूलकिट से है कमलनाथ का संबंध : नरोत्तम मिश्रा
कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 10 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ थाना अनवरगंज में एफआईआर दर्ज की गई है. महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है.