वैशाली :बिहार के लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. लेकिन इस गाइडलाइन के उलट लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने एक बड़ी पार्टी रख दी.
पार्टी भी ऐसी कि उसमें भोजपुरी एक्ट्रेस भी शामिल हुईं. करबाइन से फायरिंग भी हुई. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि समारोह उपनयन संस्कार के मौके पर रखा गया था.
सोशल डिस्टेंसिंग को लोग भूले
एक तरफ राज्य सरकार परेशान है. स्वास्थ्य महकमें में उथल-पुथल है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ लालगंज की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. सारे नियम कानून को ताख में रखकर यहां पार्टी हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह यहां ठुमके लगा रही हैं. पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला गाने गा रहे हैं. कई लोग बिना मास्क के हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की तो पूछिये ही मत. समारोह के लिए 100 लोगों की इजाजत दी गई. लेकिन वीडियो में कहीं ज्यादा लोग दिख रहे हैं.
करबाइन से की फायरिंग
पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड द्वारा कारबाइन से फायरिंग का भी वीडियो वायरल हुआ है. सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया.
उपनयन संस्कार का था आयोजन
लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के उप मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे के उपनयन संस्कार का आयोजन शुक्रवार को पैतृक गांव लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में था. इस आयोजन के बाद रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ था.