लखनऊ:राजधानी लखनऊ में खाकी को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां लंबे समय तक तैनात रहे एक इंस्पेक्टर ने पहले एक युवती से दोस्ती की और फिर उसके साथ अवैध संबंध बनाए. युवती के गर्भवती होने पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर गर्भपात करवाने का दबाव बनाया. इसमें इंस्पेक्टर की पत्नी ने भी साथ दिया. पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया. इंस्पेक्टर के जुल्मों से तंग आकर छह माह पूर्व पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. जांच में दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर महेश दुबे और उसकी पत्नी के खिलाफ रविवार को रेप समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर पत्नी के साथ पीड़िता की बच्ची को लेकर फरार है.
एडीसीपी अभीजीत आर शंकर के मुताबिक विकासनगर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2021 में कृष्णानगर कोतवाली में थाना प्रभारी के पद पर तैनात रहे महेश दुबे ने उससे दोस्ती की और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसमें इंस्पेक्टर की पत्नी शिखा पांडेय ने भी उसका साथ दिया था. पीड़िता के मुताबिक वीडियो के आधार पर महेश दुबे उसका रेप करने लगा और इसी दौरान वह प्रेगनेंट हो गई. इसके बाद महेश दुबे ने पत्नी के साथ गर्भपात करने का दबाव बनाया.
पीड़िता ने बताया कि महेश दुबे उस दौरान थाना प्रभारी था. इस वजह से वह बहुत डरी हुई थी और घर में ही रहती थी. इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी भनक इंस्पेक्टर को लग गई और वह उसके घर आया व बच्ची को जबरदस्ती अपने साथ लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी इंस्पेक्टर आए दिन फोन पर बच्ची का फोटो भेजकर धमकाता है कि अगर मेरे खिलाफ बोलोगी तो तुम्हारी बच्ची को जान से मार देंगे. इसके बाद पीड़िता ने सितंबर 2022 में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.