नई दिल्ली :तिमारपुर थाना इलाके में एक महिला ने अपने दोस्त पर जबरन शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कहा कि उसकी दोस्ती आरोपी से साल 2012 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी. पीड़िता खुद मार्च 2013 में UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली आयी थी. आरोपी लेखक है, जो अब किसी दूसरी महिला से शादी कर अलग रह रहा है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर तिमारपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दिल्ली तिमारपुर थाना इलाके में गोरखपुर से दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने आई छात्रा ने अपने दोस्त निलोत्पल मृणाल पर जबरन शादी का झांसा देकर 10 सालों तक रेप करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पीड़िता ने बीती छह अप्रैल शुक्रवार को तिमारपुर थाने में दर्ज करवाई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से साल 2012 में हुई थी, जो कि झारखंड का रहने वाला है. वह दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था. पीड़िता भी साल 2013 में UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली आई थी. दोनों पहले से ही दोस्त थे तो गांधी विहार इलाके में रहकर तैयारी कर रहे थे. दोनों के घर की दूरी भी करीब 50 मीटर थी.