रामपुरःसपा नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान सहित 9 लोगों के खिलाफ थाना गंज में जान से मारने की धमकी और फर्जी वोट डलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई. 5 दिसंबर को मतदान वाले दिन अब्दुल्लाह आजम खान रजा डिग्री कॉलेज पहुंचे थे, जहां पर उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान वहीं के स्थानीय निवासी नदीम खान को उन्होंने एनकाउंटर कर जान से मारने की धमकी दी थी.
आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी मतदाता की पर्ची और पहचान पत्र देखकर उन्हें अंदर जाने दे रहे थे, जिसमें अब्दुल्लाह आजम और कुछ पत्रकार पुलिस वालों को उन पर्चियों को चेक करने पर एतराज कर रहे थे. पर्चियां को बिना चेक किये और पहचान पत्र को नहीं चेक करने की बात कह रहे थे. उनके साथ तीन पत्रकार थे, जिनका नाम विकास सिंह, अंकुर प्रताप सिंह और शाहबाज खान है. इसके अलावा 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अब्दुल्लाह आजम के साथ झुंड के रूप में चल रहे थे.