नई दिल्ली :आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की थी कि सोमवार को शाहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई जाए.
राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इस बीच शाहीन बाग में सोमवार को निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई में लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बकायदा निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर शाहीन बाग में निगम द्वारा किए जाने वाले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और वार्ड 102 से पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR कराने को कहा है. साथ ही FIR दर्ज करवाने के बाद मेयर ऑफिस को भी तुरंत इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें- SC की आपत्ति के बाद CPM ने शाहीनबाग में विध्वंस के खिलाफ याचिका वापस ली
ये भी पढ़ें- Bulldozer in Shaheen Bagh: AAP पार्षद का बयान, बोले शाहीन बाग में नहीं होने देंगे गलत...