दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bulldozer in Shaheen Bagh : आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज - शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

निगम के अनतिक्रमण की कार्रवाई में बाधा बनने पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई है. मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर विधायक अमानतुल्लाह खान और वाजिद खान के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की थी.

fir-lodged-against-aap-mla-amantullah-khan-in-delhi
fir-lodged-against-aap-mla-amantullah-khan-in-delhi

By

Published : May 9, 2022, 6:37 PM IST

नई दिल्ली :आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की थी कि सोमवार को शाहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई जाए.

राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इस बीच शाहीन बाग में सोमवार को निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई में लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बकायदा निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर शाहीन बाग में निगम द्वारा किए जाने वाले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और वार्ड 102 से पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR कराने को कहा है. साथ ही FIR दर्ज करवाने के बाद मेयर ऑफिस को भी तुरंत इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए थे.

मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को लिखा था पत्र.

ये भी पढ़ें- SC की आपत्ति के बाद CPM ने शाहीनबाग में विध्वंस के खिलाफ याचिका वापस ली

ये भी पढ़ें- Bulldozer in Shaheen Bagh: AAP पार्षद का बयान, बोले शाहीन बाग में नहीं होने देंगे गलत...

ये भी पढ़ें- आप और कांग्रेस नेता रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के समर्थक : आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ें- Bulldozer in Shaheen Bagh: अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति, शटरिंग हटाकर वापस लौटा बुलडोजर

ये भी पढ़ें- विधायक अमानतुल्लाह खान का तीखा बयान, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को बताया राजनीति

गौरतलब है कि शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पहले दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम कमिश्नर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग रखी थी, जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने निगम कमिश्नर स्थानीय विधायक और पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details