बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह एफआईआर बेलगावी में दर्ज हुई है. दरअसल, इसी साल जनवरी में अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. आरोप है कि इस बैठक में कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया.
इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेलगावी के पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया था कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इसके बाद बेलगावी पुलिस कमिश्नर ने हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा है कि बैठक आयोजित करने वाले छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह बैठक इसी साल जनवरी में हुई थी और पांच महीने बाद 14 जून को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
सरकारी वकीलों ने कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एएस ओका (Chief Justice AS Oka) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया, जो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है.