मुंबई/अहमदाबाद : मुंबई और गांधीनगर के बीच शुरू हुई वंदे-भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat express) ट्रेन के गुरुवार सुबह गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकराने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भैंसों के झुंड से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मुंबई में मरम्मत कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शुरू हुई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे अहमदाबाद के पास ट्रैक पर अचानक आई भैंसों के झुंड से टकरा गई थी. ट्रेन उस समय गांधीनगर की तरफ जा रही थी. हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई.
पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता (अहमदाबाद मंडल) जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा, 'आरपीएफ ने अहमदाबाद में वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में आने वाली भैंसों के अज्ञात मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.' वटवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से के संबंध में रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा-147 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा, इस घटना के सिलसिले में गुरुवार शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस अभी तक मवेशियों के मालिकों की पहचान नहीं कर पाई है और इसके लिए प्रयास जारी हैं. शर्मा ने कहा कि घटना अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में वटवा रेलवे स्टेशन के पास पुनीतनगर इलाके में हुई थी. पश्चिम रेलवे ने बयान में कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस के एफआरपी (फाइबर प्रबलित प्लास्टिक) से बने इंजन के क्षतिग्रस्त अगले हिस्से की मुंबई में मरम्मत कर दी गई है.'