नई दिल्ली/नोएडा:भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की शिकायत पर आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूनावाला ने टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि कक्कड़ ने उन्हें 'मुजाहिदीन' कहा. एक निजी चैनल पर एक टीवी बहस के दौरान बेहद सांप्रदायिक रूप से भरी टिप्पणी की. पूनावाला का यह भी आरोप है कि वह इससे पहले भी इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां की हैं. इस तरह की टिप्पणियां केवल मुसलमानों के प्रति आम आदमी पार्टी की जहरीली और नफरत भरी मानसिकता को दर्शाती हैं. प्रियंका ने उनकी आस्था को अपमानित किया है.
प्रियंका ने दिया जवाब:खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कक्कड़ ने कहा कि "क्या 'शहजाद' का मतलब आतंकवादी है? क्या 'मुजाहिदीन' का मतलब आतंकवादी है? टीवी पर पूनावाला ने एक सीएम को जिहादी कहकर बुलाया था. क्या ये सही है? शिकायत करने वाला के आचरण को भी देखना जरूरी है. इसके अलावा प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरी फ़ैमिली को कॉल करके मुझे और मेरे परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं.