पटना :बिहार विधानसभा मार्च के दौरानडाकबंगला चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई है. राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर रोड़े चलाए थे. इस बीच प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज भी किया था. वहीं, इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन को लेकर पटना पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत तीन हजार राजद नेताओं पर केस दर्ज किया है.
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ FIR
मंगलवार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ता बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे. जब वे विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ ही रहे थे, तभी डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने इन्हें रोक दिया. इसके बाद पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया तो आरजेडी वर्कर्स ने पुलिस पर पत्थराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस द्वारा किए जा रहे लाठीचार्ज में कई आरजेडी वर्कर्स चोटिल हो गए. इन लोगों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.