दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में पुलिस कमिश्नर के साथ बहस करने के आरोप में जेडीएस उम्मीदवार समेत 7 पर केस - Nasir Hussain Ustad

कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त के साथ बहस करने पर जनता दल (सेकुलर) के एक उम्मीदवार सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी शनिवार को सूत्रों ने दी है.

karnataka
कर्नाटक

By

Published : Apr 8, 2023, 12:04 PM IST

कुलबुर्गी (कर्नाटक): कुलबुर्गी के पुलिस आयुक्त के साथ बहस करने के आरोप में जनता दल (सेकुलर) के एक उम्मीदवार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कलबुर्गी के रोजा थाने में जेडीएस उम्मीदवार नासिर हुसैन उस्ताद और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

मामले का मुख्य आरोपी नासिर कलबुर्गी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. उसके सहयोगी अफजल मोहम्मद, शफी पटेल, मुदस्सिर, गौस भगवान, मजहर लातोर, तलह और सोहेल को मामले में सह-आरोपी बनाया गया है.

नासिर की पुलिस आयुक्त चेतन के साथ उस समय बहस हुई जब पुलिस बुधवार को मुस्लिम चौक के पास रेहड़ी-पटरी वालों को हटा रही थी. इलाके में ट्रैफिक जाम की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की जा रही थी.

जब रेहड़ी-पटरी वाले कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, तब नासिर उनके पक्ष में आ गया और सार्वजनिक रूप से पुलिस आयुक्त से सवाल करने लगा। कहासुनी के बाद उसने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए धरना दिया था.

ये भी पढ़ें-शाह रशीद अहमद कादरी के समर्थन में उतरे MANUU के पूर्व कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद, विपक्षी पार्टियों दी ये सलाह

जेडीएस नेता ने कहा कि रमजान के दौरान दुकानें खुलेंगी और त्योहार के बाद हटा दी जाएंगी. पुलिस को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. रोजा थाना के इंस्पेक्टर महंतेश बसापुरा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 283 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है.

आपको बता दें कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कर्नाटक पहुंचने वाले हैं. उसको लेकर चुनाव आयोग अभी से सतर्कता बरत रहा है.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details