दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुद्वारा कमिटी फंड के गबन मामले में मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ FIR - गुरुद्वारा कमिटी फंड

टेंट खरीद मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. ये मामला शिरोमणि अकाली दल सरना खेमे के भूपेंद्र सिंह ने दर्ज करवाया है.

manjinder sing
मनजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Jan 22, 2021, 12:26 PM IST

नई दिल्ली :टेंट खरीद मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दिल्ली पुलिस ने ये एफआईआर करीब एक करोड़ के कथित घोटाले की शिकायत पर दर्ज की है. बता दें कि शिरोमणि अकाली दल सरना खेमे के भूपेंद्र सिंह ने मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया है.

भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि महासचिव रहते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने (साल 2014 के बाद से 2020 तक) न सिर्फ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खुद को लाभ पहुंचाया, बल्कि अपने साथ-साथ अपने स्टाफ के कई लोगों को भी इसका फायदा पहुंचाते रहे.

एफआईआर (FIR) की कॉपी

बताया जा रहा है कि जिन कंपनियों से करीब एक करोड़ की राशि के टेंट खरीदे गए हैं, उनका असल में कोई अस्तित्व ही नहीं है. इन्हें बोगस बिल बताया गया है. पूरे प्रकरण को शिकायत में धोखाधड़ी की मंशा के साथ फर्जीवाड़ा बताया गया है.

पढ़ें :तेजस्वी यादव ने फोन पर कहा- 'मैं बोल रहा हूं', पटना जिलाधिकारी बोले- सर-सर

मामले की शिकायत पर जांच करते हुये पुलिस ने आईपीसी की धारा 420/406 और 120B के तहत केस दर्ज किया है. शिकायत में मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए फर्जी कंपनियों से टेंट, तिरपाल और कंबल खरीदने की बात सामने आई है. वहीं, इन शिकायतों के बीच में सिरसा के पीए नरेंद्र सिंह के भाई का भी नाम सामने आया है. शिकायत में सिरसा के पीए के भाई को भी फायदा पहुंचाने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details