सूरत:आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के खिलाफ भाजपा के सीआर पाटिल (CR Paatil) और राज्य के मंत्री हर्ष संघवी (state minister Harsh Sanghavi) को कथित रूप से बदनाम करने के आरोप में सूरत में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता प्रताप छोड़वाड़िया की शिकायत पर उमरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दर्ज दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, इटालिया पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल और गृह राज्य मंत्री संघवी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बताया जाता है कि सोरथिया पर हमला होने के बाद इटालिया ने 31 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी. वीडियो में इटालिया ने कहा कि भाजपा के 100 'गुंडों' ने सोरथिया पर हमला किया था. हमले के दौरान उनके सिर में चोटें आई थीं, वहीं उन्हें इलाज के लिए उन्हें सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.