दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ एफआईआर, तिरंगे के अपमान का आरोप - धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) की छात्रसंघ इकाई ने रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इन लोगों पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है.

प्राथमिकी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
प्राथमिकी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Dec 27, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:56 AM IST

ढेंकनाल (ओडिशा): भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) की छात्रसंघ इकाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगे हैं.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ओडिशा के ढेंकनाल में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगा है. घटना शनिवार (26 दिसंबर) की है.

रविवार को इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में बीजू छात्र जनता दल (बीसीजेडी) के राज्य महासचिव संजीब कुमार प्रस्टी ने उल्लेख किया कि राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग एक तंबू के रूप में किया गया. इसके नीचे प्रधान, पूर्व मंत्री कनक वधन सिंहदेव, भाजपा कृषक मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी नीचे बैठे थे.

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details