दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंकजा मुंडे के कार्यालय में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर 42 के खिलाफ FIR दर्ज - सांसद प्रीतम मुंडे

हाल ही में हुए मंत्रिपरिषद विस्तार में पंकजा मुंडे की बहन एवं सांसद प्रीतम मुंडे को जगह नहीं मिलने के बाद पंकजा मुंडे के समर्थक वर्ली में उनके कार्यालय पर अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए थे.

पंकजा मुंडे
पंकजा मुंडे

By

Published : Jul 14, 2021, 12:01 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र में मध्य मुंबई के वर्ली में भाजपा नेता पंकजा मुंडे के कार्यालय में मंगलवार को एक जनसभा के आयोजकों सहित 42 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आयोजकों के साथ ही सभा में भाग लेने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:संसद का मानसून सत्र : 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक, PM मोदी भी होंगे शामिल

बता दे, हाल ही में हुए मंत्रिपरिषद विस्तार में पंकजा मुंडे की बहन एवं सांसद प्रीतम मुंडे को जगह नहीं मिलने के बाद पंकजा मुंडे के समर्थक वर्ली में उनके कार्यालय पर अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details