पणजी: गोवा पुलिस का कहना है कि गोवा और मुंबई के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके दो खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण चेन स्नैचर बन गए. पुलिस ने रविवार को कहा कि दोनों आरोपियों मोनू सीताराम सिंह (20) और गौतम धापसे (19) को गत सप्ताह गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों महाराष्ट्र के नासिक जिले के रहने वाले हैं.
एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग उससे एक लाख रुपये की चेन छीन कर भाग गए. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फुटबॉल के खिलाड़ी हैं. धापसे ने महाराष्ट्र के फुटबॉल क्लब और मोनू सिंह ने गोवा के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के लिए खेलने का दावा किया है.