दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में CM को मर्सिडीज, डिप्टी सीएम को लैंडक्रूजर, कांग्रेस का तंज- माल-ए-मुफ्त, दिल-ए-बेरहम

हरियाणा की आर्थिक हालत (Economic Crisis in Haryana) पहले से ही खराब है. इसके बावजूद कोरोना काल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) करोड़ों की लग्जरी गाड़ी (Luxury Cars) में घूमने की तैयारी में है तो वहीं मंत्रियों के आराम का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा की जनता जनता कर दी बारह बाट, दिखावाजीवी भाजपा-जजपा के देखो ठाठ! माल-ए -मुफ़्त, दिल-ए-बेरहम!

Manohar Lal
Manohar Lal

By

Published : Aug 29, 2021, 6:10 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा की आर्थिक हालत (Economic Crisis in Haryana) ठीक नहीं हैं. इसके बावजूद कोरोना काल में हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री करोड़ों की गाड़ी (Luxury Cars) में घूमने की तैयारी कर रहे हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए नई मर्सिडीज कार खरीदी जाएगी. जबकि डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला को शानदार लैंड क्रूजर मिली है. सरकार के मंत्रियों को अब नई गाड़ियां मिलेंगी. हरियाणा सरकार की हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में मर्सिडिज-400डी खरीदने की मंजूरी दी जा चुकी है.

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) को करीब 70 लाख रुपये कीमत की मर्सिडीज कार मिल चुकी है. वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को मिली लैंड क्रूजर (Land Cruiser) की कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है. इससे पहले ये लैंड क्रूजर गाड़ी सीएम मनोहर लाल इस्तेमाल करते थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के लिए जो मर्सिडीज कार (Mercedes car) खरीदी जाएगी, उसकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है. दो दिन पहले हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सीएम और मंत्रियों की गाड़ी खरीदने को मंजूरी दी जा चुकी है, हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए पहले कार्यकाल में लैंड क्रूजर गाड़ी खरीदी गई थी. जिसको लेकर काफी राजनीति हुई थी. इधर मंत्रियों की कारों के लिए सरकार ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए का बजट पास किया है.

इतना ही नहीं मंत्रियों के बंगलों का भी उद्धार होने वाला है. इनकी मरम्मत कार्यों के लिए भी करोड़ों से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है. खास बात ये है कि हरियाणा सरकार मौजूदा वक्त में पहले ही करोड़ों के वित्तीय घाटे में है, ऊपर से नई लग्जरी गाड़ियों और बंगलों की मरम्मत पर पानी की तरह से पैसा बहाया जा रहा है.

इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा की जनता जनता कर दी बारह बाट, दिखावाजीवी भाजपा-जजपा के देखो ठाठ! माल-ए -मुफ़्त, दिल-ए-बेरहम!

ये भी पढ़ें-हरियाणा लाठी चार्ज मामला : किसान नेता चढूनी ने जताई नाराजगी तो टिकैत बोले- देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details