पुरी : दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह पुरी श्रीमंदिर का दौरा किया. उन्होंने 12वीं सदी के मंदिर में पवित्र त्रिमूर्ति की पूजा की. मंदिर की यात्रा के दौरान सीतारमण के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, विधायक जयंत सारंगी और ललितेंदु बिद्याधर महापात्र भी थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक के 'मेरी माटी मेरा देश' विषय पर एक रेत कला सत्र में भी भाग लिया. जहां उन्होंने कहा कि हमें खुद को अंग्रेजों के शासन के कारण हमारे अंदर पैदा हुई गुलामी की मानसिकता से मुक्त होने की जरूरत है. तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बनेगा.
जानकारी के मुताबिक, वह पुरी में वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगी और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयी राजगुरु के जन्मस्थान का दौरा करेंगी. भुवनेश्वर लौटने के बाद, सीतारमण और प्रधान एक पुस्तक लॉन्च में शामिल होंगी. बाद में, वित्त मंत्री राज्य की राजधानी में 20वें राष्ट्रीय सीए सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी.
लोगों को 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई, पुरी में शहीद के गांव की माटी एकत्रित की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ओडिशा के पुरी में सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल लोगों को 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई. इसके उपरांत उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अंग्रेजों से विरासत में मिली गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना चाहिए. सीतारमण ने कहा कि भारत का विकसित और आत्म निर्भर होने का सपना तभी साकार होगा जब हम इस शपथ के मार्ग पर चलेंगे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को हटा देने की आवश्यकता पर जोर दिया है."