नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज बजट पेश नहीं हुआ. इसको लेकर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से उन्होंने मांग की कि बजट पेश होने से पहले सोमवार को वित्त मंत्री ने बजट की जानकारी लीक कर दी है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार विपक्ष के विधायकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद उन्हें मार्शल द्वारा सदन से बाहर निकाल दिया गया. विरोध स्वरूप अन्य बीजेपी विधायक भी सदन से वॉकआउट कर बाहर चले गए.
बजट मामले को लेकर वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में अपनी बात रखी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि वह इस पूरे मामले की जांच करे, क्योंकि इसमें अहम जानकारी दिल्ली के मुख्य सचिव और वित्त विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने भी साझा नहीं की. कैलाश गहलोत ने विधानसभा में कहा कि सोमवार को केंद्र सरकार ने बजट को विधानसभा में पेश होने से रोक दिया है. यह सबको पता था कि 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश होना है. उपराज्यपाल साहब को मालूम था कि बजट पेश होना है. 10 मार्च को पूरा बजट, कंप्लीट डॉक्यूमेंट के साथ दिल्ली सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय को भेज दिया गया था.
कैलाश गहलोत ने कहा कि बीती रात करीब 9 बजे मुझे पता चला कि गृह मंत्रालय ने कुछ जानकारी मांगी है. मैंने तुरंत मुख्य सचिव से बात की, उसके बाद प्रिंसिपल फाइनेंस सेक्रेट्री से बात की और मैसेज भेजा. इससे पहले सोमवार दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मुख्य सचिव से मैंने दो बार बात कि प्रिंसिपल सेक्रेट्री फाइनेंस से मैंने तीन बार बात की है. मैंने कहा कि जो हमने गृह मंत्रालय को जवाब देने के लिए कहा है उसे भेजें. सोमवार शाम को 6 बजे जो लेटर आया उसके साथ वह फाइल आई, जिसे हमने देखा. उस में जो जानकारी मांगी थी उसका जवाब बनाया और मुख्यमंत्री से बात कर रात 9 बजे उसे उपराज्यपाल के पास भेज दिया था. वहां से रात लगभग 10:30 बजे फाइल वापस लौटी.
ये भी पढ़ें :Delhi Budget Issue: बजट पेश न करने देने पर केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी- आप दिल्ली वालों से क्यों हैं नाराज?
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर चुनी हुई सरकार को अपना बजट भी पेश नहीं करने दिया जाएगा तो इससे बड़ा घोर अन्याय, इससे बड़ी असंवैधानिक कार्रवाई कुछ नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि सोमवार रात को ही फाइल भेजी गई थी, आज सुबह फिर मुख्य सचिव और फाइनेंस सेक्रेट्री से बात की तो उन्होंने बताया कि जो जवाब था वह मेल द्वारा और जो फाइल है वह गृह मंत्रालय को भेज दी गई है.