दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फाइनांस बिल 2022 में 39 सरकारी संशोधन, वित्त मंत्री ने कहा- आम जनता पर 'कम से कम टैक्स' की नीति - लोक सभा में फाइनांस बिल 2022

लोक सभा में फाइनांस बिल 2022 पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. उन्होंने अपने जवाब के दौरान कहा कि सरकार की नीतियों के सकारात्मक असर देखे जा सकते हैं. टैक्स पेयर्स के संबंध में वित्त मंत्री ने कहा, भारत में टैक्स देने वाले लोगों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है. वित्त मंत्री के जवाब के बाद लोक सभा ने वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी. इसी के साथ वित्त वर्ष 2022-23 की बजटीय प्रक्रिया पूरी हो गई.

sitharaman-reply-in-lok-sabha
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Mar 25, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : फाइनांस बिल 2022 पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में जवाब दिया. वक्तव्य की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा, हमने आर्थिक सुधार के लिए टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन क्षेत्रों में पैसा लगाया है जहां से अधिकतम रिटर्न की संभावना है. वित्त मंत्री के जवाब के बाद विधेयकों के संशोधन पर मतदान कराया गया. मतदान के बाद लोक सभा में वित्त विधेयक 2022 पारित हो गया. लोक सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 39 सरकारी संशोधनों को स्वीकार करके और विपक्षी दलों के सांसदों के संशोधनों को अस्वीकार करके वित्त विधेयक को मंजूरी दी गई. वित्त विधेयक को मंजूरी बजटीय प्रक्रिया का अंतिम चरण है.

वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए उद्योग जगत को केंद्र सरकार से मिलने वाले प्रोत्साहन पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, हमने एमएसएमई को प्रोत्साहित करने के लिए छातों पर सीमा शुल्क लगाया है. भारत में करदाताओं की संख्या पर वित्त मंत्री ने कहा, कुछ साल पहले 5 करोड़ लोग टैक्स देते थे. अब यह संख्या बढ़कर 9.1 करोड़ हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा, कॉर्पोरेट टैक्स कटौती से अर्थव्यवस्था, सरकार और कंपनियों को मदद मिल रही है. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 7.3 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट कर संग्रह किया जा चुका है.

लोक सभा में फाइनांस बिल 2022 पारित

32 देशों ने टैक्स लगाए, भारत ने नहीं
सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों पर कर का कम भार डालने की नीति पर काम करती है और इसका प्रमाण है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने एवं व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयासों के दौरान कोई नया कराधान नहीं किया गया जबकि जर्मनी, ब्रिटेन और कनाडा सहित 32 देशों में कर लगाया गया.

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये टैक्स का रास्ता
वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान और इससे उबरने के प्रयासों के दौरान सरकार का सतत रूख यह रहा कि व्यवस्था को पटरी पर लाने एवं सुधार के वित्त पोषण के लिये कोई अतिरिक्त कराधान नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि इसलिये पिछले समय में हमने कोई नया कर नहीं लगाया. सीतारमण ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के करीब 32 देशों ने विभिन्न कर लगाए जिसमें व्यक्तिगत आय में वृद्धि, स्वास्थ्य कर और उत्पाद शुल्क आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन देशों में जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन और रूस जैसे देश शामिल हैं जिन्होंने कोविड से निपटने एवं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये कर का रास्ता अपनाया था.

इंदिरा गांधी ने लगाए टैक्स, कांग्रेस पर गरीबों की अनदेखी के आरोप
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे पास भी कोविड कर लगाने का कुछ वर्गों से सुझाव आया था लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. आयकर की सीमा कम नहीं करने संबंधी कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों पर सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों पर कर का बोझ नहीं डालने की नीति पर काम करती है. उन्होंने कहा कि 1970 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों की आय पर भारी कर लगाया था और कर के मामले में कांग्रेस पार्टी ने लोगों की कभी चिंता नहीं की.

पंडित नेहरू के बयान का जिक्र
महंगाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर सीतारमण ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की स्थिति के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है और इसके कारण दुनिया के सभी देशों पर इसका प्रभाव पड़ा है और तेल सहित कीमतें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि 1951 में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि कोरियाई युद्ध का भारत पर प्रभाव पड़ता है और चीजों की कीमतों पर इसका असर पड़ता है, अमेरिका में कुछ होता है तब यहां उसका प्रभाव पड़ता है.

जीएसटी परिषद में भेदभाव के आरोप बेबुनियाद
सीतारमण ने कहा कि 1951 में जब भारत दुनिया के देशों से वैसे नहीं जुड़ा था, जैसे आज जुड़ा है...उस समय वैश्विक घटनाओं का प्रभाव उचित ठहराया गया, तब आज क्यों नहीं ? वित्त मंत्री ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े विषयों पर निर्णय जीएसटी परिषद में लिये जाते हैं और केंद्र किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करता. इस संबंध में कुछ विपक्षी सदस्यों की टिप्पणियों पर सीतारमण ने कहा कि राज्यों के साथ जीएसटी में भेदभाव के आरोप लगाने अब बंद कर देने चाहिए. सरकार किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई हथियार नहीं बचता तो इसे ही मुद्दा बनाने लगती है.

क्रिप्टो करेंसी को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर चर्चा चल रही है और इस बीच सरकार ने इसके लेनदेन से आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हमने छाते (अंब्रेला) पर सीमा शुल्क लगाने का फैसला किया है ताकि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित किया जा सके.

यह भी पढ़ें-cryptocurrency : टैक्स के नियम होंगे सख्त, एक जुलाई से डिजिटल करेंसी पेमेंट पर टीडीएस

किसान और महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास
इससे पहले शुक्रवार को फाइनांस बिल 2022 पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि सरकार ने बजट में गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ रोजगार एवं उद्योग पर खास ध्यान है और इसमें देश को 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें-लोक सभा में फाइनांस बिल 2022 पर चर्चा, विपक्ष की आपत्ति खारिज

यूक्रेन संकट के कारण तेल की कीमतें बढ़ीं
लोक सभा में 'वित्त विधेयक 2022' पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के निशिकांत दुबे ने कहा कि कोविड-19 के गंभीर संकट के बीच हमारी सरकार ने बजट में गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के सशक्तीकरण पर ध्यान दिया है जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद यूक्रेन संकट के कारण एक अलग चुनौती पैदा हुई है और इसके कारण तेल की कीमतें बढ़ रही हैं.

पूरी हो गई बजटीय प्रक्रिया
गौरतलब है कि गुरुवार को सदन ने अगले वित्त वर्ष के बजट में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों एवं उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को 'गिलोटिन' (एक साथ बिना चर्चा) के माध्यम से मंजूरी दी थी. इसके बाद संसद में बजटीय प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को वित्त विधेयक को लोक सभा की मंजूरी के लिए रखा गया जिसे निचले सदन ने मंजूरी दे दी. वित्त विधेयक को मंजूरी बजटीय प्रक्रिया का अंतिम चरण है.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 25, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details