दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: मंदिर की कार खरीदने के लिए उमड़े लोग

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर (Famous Guruvayur Sri Krishna Temple in Kerala ) ने समिति ने गिफ्ट में प्राप्त एक कार को उसकी नीलामी जीतने वाले शख्स को प्रदान करने का निर्णय लिया.

Famous Guruvayur Sri Krishna Temple in Kerala
केरल: मंदिर की कार खरीदने के लिए उमड़े लोग

By

Published : Dec 22, 2021, 8:04 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर ने समिति ने गिफ्ट में प्राप्त एक कार को उसकी नीलामी जीतने वाले शख्स को प्रदान करने का निर्णय लिया है. दरअसल प्रसिद्ध गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर ने मंगलवार को कार के एक ब्रांड थार (ब्रांड न्यू एसयूवी सीमित संस्करण) की नीलामी जीतने वाले को कार सौंपने का फैसला किया है. मंदिर को यह कार उपहार के रूप में मिली थी.

मंदिर की ओर से पिछले शनिवार को नीलामी की घोषणा की गई थी. इस कार का आधार मूल्य 15 लाख रुपये ही निलामी के लिए निर्धारित किया गया. जब नीलामी शुरू हुई तो केवल एक बोली लगाने वाला अमल मोहम्मद अली था. उसका एजेंट सुभाष पनिकर नीलामी के लिए आया था. पनिकर ने अपनी बोली 15,10,000 रुपये लगाई. नीलामी के लिए किसी और के पंजीकृत न होने के कारण उसने यह निलामी जीत ली.

यह सब प्रक्रिया होने के बाद मंदिर समिति में एक बात उठी कि कार की बोली कम लगायी गयी और मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष के.वी. मोहनदास फिर से इसकी कीमत तय करें और वही इसपर अंतिम निर्णय लें. इस पर मोहनदास ने कहा कि अंतिम निर्णय बोर्ड के निदेशक द्वारा किया जाएगा. यह बात जब नीलामी जीतने वाले को पता लगी तो उसने कानूनी प्रक्रिया अपनाने की चेतावनी दी. उसने कहा कि यदि उसे नीलामी में जीती हुई कार उसी कीमत पर नहीं दी जाएगी तो वह कानूनी प्रक्रिया आपनाएगा.

ये भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2021 : ऐसे करें पूजन तो होगी गणपति की कृपा, जानिए व्रत का विधि विधान

कार पिछले महीने मंदिर प्रबंधन को सौंपा गया था. शुरू में मोहनदास ने कहा था कि वे अपनी जरूरतों के लिए कार का इस्तेमाल करेंगे लेकिन बाद में इसे नीलामी के लिए रखने का फैसला किया गया. बहरीन का एक व्यवसायी अमल अपने 21 साल के बेटे को यह वाहन उपहार में देना चाहता था और एजेंट अधिकतम 21 लाख रुपये की बोली लगाने को तैयार था. कार की नीलामी होने के बाद इसकी खबर फैली और उसके बाद कई लोग इस कार को खरीदने के लिए इच्छा जताने लगे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details